नजर से नजर मिलेगी तो...
नजर से नजर मिलेगी तो सर को झुका लेगी,
तू बेबफा प्यार में हमारा इम्तिहान क्या लेगी,
तुमसे चिराग जलाने की क्या कहें,
क्युकी तुम नादाँ हो अपनी उंगलियां जला लोगी ||
दिल के दरिया में धड़कन...
दिल के दरिया में धड़कन कि कश्ती है,
ख्वाबों कि दुनियां में यादों कि बस्ती है,
मोहब्बत के बाज़ार में मुहब्बत का सौदा है,
वफ़ा कि कीमत से तो वेवफाई सस्ती है ||
बो मिली भी मुझको...
बो मिली भी तो क्या मिली मुझको ,
इतने तो गुनाह भी नहीं थे मेरे जितनी सजा मिली मुझको ||
इतने जख्म खाये हुए...
इतने जख्म खाये हुए है अब इश्क होता नहीं,
डर लगता है इस जमाने में कही सब बेबफा तो नहीं ||
आग दिल में लगी जब...
आग दिल में लगी जब बो खफा हुए,
महसूस हुआ जब बो जुदा हुए,
करके बफा कुछ दे न सके बो,
पर बहुत कुछ दे गए जब बो बेवफा हुए ||
वफ़ा करने से मुकर...
वफ़ा करने से मुकर गया है दिल,
अब प्यार करने से डर गया है दिल,
अब किसी सहारे की बात मत करना,
झूठे दिलाशो से भर गया है अब ये दिल ||