मेला लग जायेगा उस दिन शमशान में...
मेला लग जायेगा उस दिन शमशान में,
जिस दिन ये पंडित मरके जाएगा आसमान में।
कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती है...
कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती है,
ब्राह्मणो का तो इतिहास लिखा जाता है।
....जय श्री परशुराम...
पर्सनॅलिटी थोड़ी लीक है...
पर्सनॅलिटी थोड़ी लीक है,
इंग्लिश भी थोड़ी वीक है,
भगवान् भी चाहवे है,
यो बामन देशी ही ठीक है।
अगर विश्वास नहीं होता...
अगर विश्वास नहीं होता,
तो रावण का इतिहास उठा के देखले पगली,
राज करना तो हमारे खून में है,
चाहे वो किलों पर हो या दिलों पर।
ऐसा कोई शहर नहीं...
ऐसा कोई शहर नहीं,
जहाँ अपना कहर नहीं,
एक बात और बता दें,
ऐसी कोई गली नहीं जहा ब्राह्मण की चली नहीं।
....जय दादा परशुराम ...