जिंदगी के सफर में हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज बो हमें बीच राह में छोड़ के अनक़रीब हुए ||

~ एडमिन
एडमिन द्वारा दिनाँक 2020-05-03 03:29:35 को प्रस्तुत
तहजीब की मिसाल गरीबो के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है ||

~ एडमिन
एडमिन द्वारा दिनाँक 2020-05-03 03:17:23 को प्रस्तुत
गरीब नहीं जानता है क्या है मजहब उसका,
जो बुझाये पेट की आग बही है रब उसका ||

~ एडमिन
एडमिन द्वारा दिनाँक 2020-05-03 03:36:02 को प्रस्तुत
उम्मीद पर बो सारा जीवन काट लेता है,
आंसू के कतारों से भी मुस्कुराना छंट लेता है,
अमीर की भूख है की कभी कम नहीं होती,
गरीब आधा निवाला भी बाँट लेता है ||

~ एडमिन
एडमिन द्वारा दिनाँक 2020-05-03 03:12:58 को प्रस्तुत
खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा,
जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा ||

~ एडमिन
एडमिन द्वारा दिनाँक 2020-05-03 03:28:47 को प्रस्तुत
प्यार करने से पहले पैसा कमा लेना यारो,
गरीब का प्यार अक्सर चौराहे पर नीलाम हो जाता है ||

~ एडमिन
एडमिन द्वारा दिनाँक 2020-05-03 03:18:53 को प्रस्तुत