हर रात में भी आपके...
हर रात में भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपको चाहने बाला हो,
वक्त गुजर जाए उनकी यादों के सहारे,
हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने बाला... शुभ रात्रि ...|||
रात की चांदनी आपको...
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आवाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी ख़ुशी का ख़याल रखे...शुभ रात्रि...||
बारिश में रख दू जिंदगी को...
बारिश में रख दू जिंदगी को,
ताकि धूल जाए पन्नो की स्याही,
जिंदगी फिर से लिखने का मन करता है कभी कभी....शुभ रात्रि...||