इतनी सी मेरी दुआ कुबूल...
इतनी सी मेरी दुआ कुबूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ कुबूल हो जाए,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों खुशियां,
और जो तुम चाहो रब से,
बो पल भर में मंजूर हो जाए .....जन्मदिन मुबारक....||
बार बार यह दिन आये...
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारों साल,
यह है मेरी आरजू हैप्पी बर्थडे तो यू मेरी जान...हैप्पी बर्थडे...||
सूरज की किरणे तेज दे...
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए तेल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे बो भी कम होगा,
देने बाला जिंदगी की हर ख़ुशी दे आपको....जन्मदिन मुबारक...||