पत्ती पत्ती गुलाब हो जाती...
पत्ती पत्ती गुलाब हो जाती,
हर डाली लाजबाब हो जाती,
सलीम ने डाली नाफिजा नजरें,
बरना तो सबनम भी शराब हो जाती ||
वफ़ा का दरिया...
वफ़ा का दरिया कभी रुखता नहीं,
न सोचो के हमारा दिल दुखता नहीं ||
जा सांस जा मेरे...
जा सांस जा मेरे स्वीटहार्ट के पास,
धीरे से जाना शोर न मचाना,
बिजी हो तो चुप रहना,
फ्री हो तोह आई मिस यू कहना ||
लोग कहते है किसी...
लोग कहते है किसी एक के चले जाने,
से ज़िंदगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखो के मिल जाने से उस एक,
की कमी पूरी नहीं होती ||